ओम सती। देहरादून, सितम्बर 27 -- 62 साल की सेवा के बाद शुक्रवार को मिग-21 रिटायर हो गया। देहरादून निवासी एयर मार्शल (रिटायर्ड) बृजेश धर जयाल इससे भावुक हैं। जयाल वायुसेना में मिग-21 को सबसे पहले उड़ाने के लिए चुने गए आठ पायलटों में से एक थे। खास बात यह भी है कि बृजेश जयाल का शनिवार को 90वां जन्मदिन भी है। मसूरी डायवर्जन रोड निवासी जयाल ने 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि मिग-21 रिटायर हुआ है, यह गौरव की बात है। पहली उड़ान से लेकर मिग के साथ उठाए खतरों और उससे मिली सीख को याद करते हुए बताया कि 1960 के बाद भारत ने मिग-21 को सुरक्षा बेड़े में शामिल किया। तब वायुसेना ने 27 साल के जयाल व उनके बैचमेट को ट्रेनिंग के लिए सोवियत संघ भेजा था। भारतीय पायलटों को रूस में पहली बार मिग-21 उड़ाने का अवसर मिला था। इनमें बृजेश जयाल के अलावा विंग कमांडर दि...