देहरादून, फरवरी 27 -- यूपीसीएल की ओर से भंडारीबाग,मातावाला बाग, रीठा मंडी, लक्खीबाग, खुड़बुड़ा, झंडा बाजार, टर्नर रोड से लेकर ट्रांसपोर्टनगर तक के इलाकों में 28 फरवरी से नौ मार्च तक रोजाना सात घंटे घंटे तक शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान बिजली लाइनों का अपग्रेडेशन, कंडक्टर बदलने व मेंटीनेंस सम्बंधी अन्य काम होंगे। करीब डेढ़ दर्जन इलाकों की अस्सी हजार से अधिक आबादी इस शटडाउन पूरी तरह या आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। यूपीसीएल की ओर से 28 फरवरी से नौ मार्च के लिए सुबह दस से शाम पांच बजे तक भंडारीबाग बिजलीघर के मातावाला बाग सब स्टेशन के 33 केवी बिंदाल-भंडारीबाग लाइन में अनुरक्षण और मरम्मत का किया जाएगा। जिस कारण इस बिजलीघर से जुड़े कुसुम विहार, रीठा मंडी, लक्खीबाग, शिवराम कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी, पटेलनगर, लक्ष्मण चौक, कांवली रोड, खुड़बुड़ा, झंडा बा...