ओम प्रकाश सती, दिसम्बर 4 -- दिल्ली में पलूशन ने लोगों का जीना मुहार कर दिया है। दिल्ली में पलूशन पर सुप्रीम कोर्ट तक चिंता जता चुका है। पलूशन सिर्फ दिल्ली ही नहीं देवभूमि उत्तराखंड की वादियों तक भी फैल रहा है। देहरादून की हवा भी जहरीली हो रही है। एक्यूआई रिकॉर्ड 300 तक पहुंच गया। देहरादून की वायु गुणवत्ता कानपुर और पटना से भी ज्यादा खराब हुई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। मंगलवार रात अधिकतम एक्यूआई 300 ग्राम प्रति मीटर क्यूब पार पहुंच गया था। बुधवार सुबह तक औसत एक्यूआई 140 के पार दर्ज किया गया। यह कानपुर, पटना और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों से ज्यादा रहा। दीवाली के बाद चटख धूप खिलने से दून में वायु प्रदूषण कम होने लगा था। यह पिछले करीब एक महीने से औसतन 70 से 80 तक रहा जबक...