देहरादून, जुलाई 27 -- देहरादून में धर्मांतरण गैंग के पाकिस्तान और दुबई कनेक्शन का खुलासा हुआ है। देहरादून में धर्मांतरण के लिए दो युवतियों का ब्रेनवॉश पाकिस्तान से ऑनलाइन किया गया। एक पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमनगर थाने में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देहरादून में जबरन धर्मांतरण के मामले में देहरादून निवासी सुलेमान का नाम भी सामने आ रहा है। सुलेमान दुबई में रहता है। बरेली निवासी युवती ने सुलेमान के जरिए ही पाकिस्तान के मौलवी को धार्मिक शिक्षा देने की एवज में रुपये भेजे थे। यहीं नहीं, देहरादून में बरेली निवासी युवती की एक और दोस्त के धर्मांतरण की कोशिश भी की जा रही थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बरेली निवासी युवती का एक पाकिस्तानी दोस्त तहसीन दुबई में रहता था। युवती ने मौलवी को रुपये भेजने के लिए तहसीन से बात क...