नई दिल्ली, फरवरी 16 -- देहरादून की सात बेटियों का पढ़ाई पूरी करने का सपना उस वक्त पूरा हुआ, जब शनिवार को डीएम सविन बंसल ने नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने सांकेतिक रूप से बेटियों के हाथ में चेक सौंपा, लेकिन हकीकत में यह धनराशि बैंक खाते में गई, जिससे वे अब अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगी। इनमें एक पीएचडी कर रही है, तो दूसरी बीएससी। एक बेटी को ब्यूटीशियन कोर्स के लिए रकम मिली है। डीएम ने कहा कि पारिवारिक त्रासदी और आर्थिक तंगी की वजह से किसी भी बेटी की पढ़ाई नहीं रुकने दी जाएगी। हम इस प्रोजेक्ट में खासतौर पर ऐसी बालिकाओं को मदद कर रहे हैं, जिन्हें किसी दूसरी योजना से मदद नहीं हो पा रही थी। हम हर हफ्ते किसी न किसी 'नंदा-सुनंदा' को इस प्रोजेक्ट से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल में डीएम रहते इसी प्रोजेक्ट में 60 बालिकाओं को मद...