नई दिल्ली, फरवरी 11 -- देहरादून स्थित सैन्य अफसरों की सोसायटी (डिफेंस कॉलोनी) में सार्वजनिक उपयोग की जमीनें फर्जी तरीके से आवासीय इस्तेमाल के लिए बेचे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन सदस्यों ने सैन्य सोसायटी से जुड़े नए-पुराने पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष संजीत कुमार के अनुसार, कर्नल रमेश प्रसाद सिंह (सेनि), लेफ्टिनेंट कर्नल त्रिजीवन सिंह पयाल (सेनि) और विजय मोहन नाथ निवासी-डिफेंस कॉलोनी की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि द सैनिक सहकारी आवास समिति लिमिटेड डिफेंस कॉलोनी के लिए सेना ने 1964 में 183.89 एकड़ जमीन खरीदी थी। यूपी के समय वर्ष 1967 में इसका पंजीकरण हुआ और तब लेआउट भी बनाया गया। इसके तहत 680 प्लॉट का लेआउट पास ह...