देहरादून, फरवरी 17 -- देहरादून की जेल में बंद सात विदेशी अपराधियों का निर्वासन (डिपोर्ट) किया जाएगा। इसके लिए जिला पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस विभाग ने तैयारी कर ली है। कई विदेशी नागरिक,टूरिस्ट या अन्य वीजा लेकर भारत में आकर अपराध करते हैं। खासकर कोकीन तस्करी और साइबर अपराध में इनकी संलिप्तता पाई गई इै। वर्तमान में दून में सुद्धोवाला स्थित जिला जेल में सात ऐसे विदेशी अपराधी बंद हैं जो निकट भविष्य में रिहा होने वाले हैं। इनके छूटते ही इन्हें भारत से इनके देशों के लिए डिपोर्ट कर दिया जाएगा। क्योंकि, एक तो यह अपराध में लिप्त पाए गए हैं और दूसरा काफी समय तक जेल में रहने के कारण इनका वीजा भी खत्म हो चुका है। लोकल इंटेलिजेंस ने इनका ब्योरा तैयार कर लिया है। जिन्हें डिपोर्ट किया जाना है, उनमें नाइजीरिया से चार-चिजियोके न्डिम्काओहा, एनो जोकी जोएल, च...