हापुड़, नवम्बर 5 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित एक कालोनी में अपनी ससुराल में आए देहरादून निवासी प्रॉपर्टी डीलर अपने परिवार संग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इस संबंध में मायके पक्ष के लोगों को जानकारी मिली तो उन्होंने देहरादून से लेकर हापुड़ तक की खाक छानी। जिसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मोबाइल की सीडीआर आदि निकालकर जानकारी हासिल की कि हरिद्वार में प्रापर्टी डीलर की दोनों कार एक पार्किंग में खड़ी हैं। जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला गाजियाबाद के निवासी शास्वत गर्ग पिछले करीब दस सालों से देहरादून के रजापुर थाना क्षेत्र की उषा कॉलोनी में परिवार संग निवास कर रहे हैं। शास्वत गर्ग प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं। उनकी ससुराल...