पीलीभीत, मार्च 10 -- फ्लैक्सी फेयर के मामलों पर शिकंजा कसते हुए उपसंभागीय परिवहन अधिकारी की टीम ने कई हैरानी भरे मामले पकड़ कर सीज और चालान किए जाने के एक्शन किए। देहरादून से पीलीभीभी आ रहे एक लोड में 15 सवारियां ठसाठस पकड़ी गई। यहीनहीं हिमाचल प्रदेश से बहराइच जा रहे कैंपर को भी अनाधिकृत तौर पर व्यवसायिक गतिविधियों में धर लिया गया। पिछले दिनों हिन्दुस्तान से फ्लैक्सी फेयर के मामले को उठाया था। इस पर एआरटीओ वीरेंद्र कुमार और उनकी टीमों ने आसाम हाईवे समेत हरिद्वार हाईवे व टनकपुर बरेली हाईवे पर औचक चेकिंग की। इस दौरान रविवार को हुई चेकिंग में एक लोडर को पकड़ा गया। यह देहरादून से पंद्रह सवारी लेकर पीलीभीत आ रहा था। एक बोलेरो कैंपर जिसकी फिटनेस फेल थी। यह हिमाचल प्रदेश के शिमला से पूर्वांचल में रुपईडीहा बहराइच जा रही थी। परमिट समाप्त हो चुके ई...