देहरादून, सितम्बर 2 -- देहरादून के जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पर 232 करोड़ रुपए के घपले का मामला सामने आया है। मामले का आरोपी चार दिन सीबीआई की रिमांड पर रहेगा। स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज मदन राम ने आरोपी की रिमांड की सोमवार को मंजूरी दी। रिमांड अवधि मंगलवार सुबह दस बजे से शुरू होगी। कोर्ट में जब उसे पेश किया गया तो वो बेफिक्र और मुस्कुराते दिखा। पैसे कहां हैं... जज के सवाल पर उसने बड़े आराम से कहा कि पैसा शेयर बाजार में लगा दिया है। सीबीआई दिल्ली एसीबी शाखा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के देहरादून एयरपोर्ट के सीनियर मैनेजर (फाइनेंस) चंद्रकांत पी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। इसमें एयरपोर्ट पर बतौर वरिष्ठ प्रबंधक (एफएंडए) तैनात रहे राहुल विजय और अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया हैं। यह भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा में कौन कहां; टॉप-10 असुरक...