देहरादून, अप्रैल 29 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और रात्रिकालीन ऑपरेशन संचालन को मध्यरात्रि तक बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट (देहरादून) से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं शुरू किए जाने का भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से अधिक यात्रियों को हवाई सेवाओं को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से नई दिल्ली में भेंट की। बैठक में राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई कनेक्टिविटी में सुधार और उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंतनगर एयरपोर्ट की रनवे लंबाई को 1,372 मीटर से बढ़ाकर 3,000 मीटर किए जाने के ...