अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़। सूबेदारगंज से देहरादून जा रही देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक अचेत अवस्था में मिला। रेलवे स्टाफ की सूचना पर आरपीएफ ने उसे ट्रेन के कोच से नीचे उतार लिया और उसे जेएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर डीपी सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 14113 देहरादून एक्सप्रेस के कोच एस -01 में एक यात्री के अचेत अवस्था में होने की सूचना मिली। यात्री दरवाजे की गैलरी में अचेत अवस्था में मिला। जिसे गाड़ी से उतरा गया। फिर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेएन मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। दिहाड़ी मजदूर की स्टेशन पर तबियत खराब अलीगढ़। बिहार से मजदूरी करने अलीगढ़ पहुंचे एक मजदूर की रेलवे स्टेशन पर अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन जब तक इलाज के लिए कहीं ले जाते उस...