देहरादून, जून 22 -- यूपी के सहारनपुर से देहरादून आ रहे युवकों के साथा बड़ा हादसा हो गया। रविवार तड़के ट्राले से टकराकर कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। वहीं,चारों युवकों के शव कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार सुबह करीब तीन बजे एक हरियाणा नंबर की कार सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रही थी। आशारोड़ी के समीप कार के आगे एक सिमेंट का ट्रॉला चल रहा था। इस दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में कार पीछे से ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में कार सवार अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन सोनीपत हरियाणा, पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन सोनीपत हरियाणा, विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास ...