सहारनपुर, सितम्बर 22 -- विगत 15 सितम्बर को देहरादून आपदा की चपेट में आए छह लोगों में पांचवें मजदूर सचिन का शव भी बरामद हो गया है। शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा निवासी सचिन पुत्र बिशंभर 7 सितंबर को मालदेवत क्षेत्र में पत्थर तोड़ने के लिए गया था। रविवार को सचिन का शव नारसन क्षेत्र से बरामद किया गया। सोमवार को स्वजनों द्वारा शिनाख्त करने तथा पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा। देर शाम सचिन का अंतिम संस्कार किया गया। सचिन के परिवार में उसकी पत्नी बेबी तथा चार लड़के 11 वर्षीय हरीश, नौ वर्षीय यश, सात वर्षीय कविराज एवं पांच वर्षीय अवि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...