सहारनपुर, सितम्बर 20 -- सोमवार को देहरादून आपदा की चपेट में आए छह लोगों में से तीन के शव मिलने के बाद शनिवार को धर्मेंद्र का शव रुड़की की गंगनहर में मिला। जबकि लापता दो अन्य मजदूरों की तलाश जारी है। शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी चार लोग देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में यह काम पर गए थे। 15 तारीख की रात्रि में क्षेत्र में बादल फटने एवं से आई आपदा में चार मजदूर लापता हो गए थे। इनमें से तीन के शवों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को कर दिया गया था। चौथे लापता धर्मेंद्र के भाई शीशपाल व ग्राम प्रधान पति सुशील उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें देहरादून के थाना रायपुर से रुड़की क्षेत्र में दो शव मिलने की सूचना दी गई थी। उस समय वह धर्मेंद्र की तलाश के लिए देहरादून क्षेत्र में ग...