देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। वाराणसी से देहरादून के लिए ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का बैग में रखा लैपटॉप चोरी हो गया। घटना सोमवार की है। यात्री की शिकायत पर जीआरपी देहरादून थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्वेतांक सिंह मूल निवासी कोडरमा, झारखंड हाल निवासी ब्राह्मणवाला, कंडोली रायपुर बीते रविवार को जनता एक्सप्रेस के ए-2 कोच में वाराणसी से देहरादून के लिए सवार हुए। उनके साथ में एक दोस्त भी था। श्वेतांक के पास एक काले रंग का पीठू बैग था। जिसमें उनका ग्रे रंग का लेनोवो लैपटॉप रखा था। सोमवार सुबह जब ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची तो श्वेतांक ने अपने बैग में लैपटॉप गायब पाया। ट्रेन में सफर के दौरान उनका लैपटॉप चोरी किया गया। श्वेतांक ने जीआरपी थाना देहरादून में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी थाना प्रभारी सती...