देहरादून, अक्टूबर 23 -- देहरादून के सरकारी दून अस्पताल के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। डोईवाला लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस की फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि तीसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गया। दोनों घायलों को डोईवाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक दून अस्पताल के सामने फायरिंग प्रकरण में शामिल थे। उनके फरार साथी की तलाश की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को संदिग्ध बदमाशों के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर उनको रोकने का प्रयास किया। इसके बाद भी बदमाश चेकिंग पॉइंट पर नहीं रुके। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। यह भी पढ़ें- दिल्ली के रोहिणी में बिहार के सिग्मा गैंग का खात्मा, एनकाउंटर में 4...