देहरादून, जून 14 -- देहरादून जिले की त्रिस्तरीय पंचायतों का अनंतिम आरक्षण जारी कर दिया गया है। शुक्रवार देर शाम जिलाधिकारी सविन बंसल और जिला पंचायतराज अधिकारी का प्रभार देख रहे उप निदेशक मनोज तिवारी की ओर से अधिसूचना जारी की गई। देहरादून के कुल 30 जिला पंचायत सदस्यों में सामान्य महिला के लिए छह सीटें आरक्षित की हैं। नौ को अनारक्षित, दो अनुसूचित जनजाति, दो अनुसूचित जाति, तीन अनुसूचित जाति-महिला, तीन अनुसूचित जनजाति-महिला और जिला पंचायत के सदस्य की तीन सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई हैं। वहीं, जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव के लिए अफसरों की जिम्मेदारी तय कर ली है। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अनंतिम आरक्षण जारी कर दिया गया है। अब अगले दो दिन यानी 14 और 15 जून ...