देहरादून, जुलाई 21 -- पीडब्ल्यूडी लेडीज क्लब की सदस्यों की ओर से जोश वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों को अध्ययन सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जोश वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुप्रिया चौहान ने बताया कि संस्था गरीब और वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ समय-समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी करती है। बताया कि संस्था में 200 से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 500 से अधिक बच्चों का विद्यालयों में नामांकन किया गया। संस्था कुल 6 परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण जागरूकता और स्वावलंबन प्रमुख हैं। संस्था समय-समय पर बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करती है। इस दौरा...