देहरादून, अगस्त 4 -- देहरादून के केंद्रीय संस्थान में शोध छात्राओं के अश्लील फोटो का मामला स्तब्ध करने वाला है। शोध छात्र कौशिक मोहन कोली पर छात्राओं का पीछा करने और उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया से चुराकर मॉर्फ कर अश्लील फोटो बनाने का आरोप है। यह इन तस्वीरों के जरिए छात्राओं को ब्लैकमेल करने की साजिश हो सकती है। उसने कई छात्राओं पर रात को फोन पर बात करने का दबाव बनाया था। पुलिस के मुताबिक मामला तब सामने आया, जब एक साथी छात्र ने कौशिक के लैपटॉप में अश्लील सामग्री देखी। उसने साथियों को इस बारे में बताया। छात्राओं ने आपस में चर्चा की और संस्थान के अधिकारियों व पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कौशिक के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जानकारी मिली कि कई छात्राओं का चेहरा लगाकर उसने अश्लील फोटो बनाए हुए हैं। कौशिक ...