नई दिल्ली, फरवरी 4 -- नगर निगम हल्द्वानी में चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने से दस दिन बाद भी नए मेयर का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है। शासन से शपथ ग्रहण की तिथि निर्धारित नहीं होने से मेयर के साथ पार्षदों को उनके अधिकार नहीं मिल सके हैं। इस स्थिति में नगर निगम से जुड़े लोगों के जरूरी काम भी लटके हुए हैं। निगम के पिछले बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के करीब एक साल बाद फिर से निकाय चुनाव हो सके। बीती 25 जनवरी को मतगणना के बाद मेयर व पार्षद पद जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की घोषणा निर्वाचन विभाग द्वारा की जा चुकी है। उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है। पर अब तक प्रशासन शपथ ग्रहण नहीं करा सका। बताया जा रहा है इसके लिए शासन के स्तर पर तिथि निर्धारित की जानी है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जबकि निगम इसके लिए जरूरी तैयारी कर चुका है...