देहरादून, जुलाई 22 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। देहरादून और हरिद्वार में योजना के तहत ई-बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना है। इससे 750 लोगों को नया रोजगार मिलेगा। राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री ने समयबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, सरकारी भवनों, गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंपों के नजदीक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएं, ताकि वाहन चालकों को आसानी से सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यें से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक...