रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 46वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 23वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले गए। इसमें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और 31वीं वाहिनी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। पहले मैच में देहरादून ने 40वीं वाहिनी पीएसी को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में 31वीं वाहिनी पीएसी ने अल्मोड़ा को 5-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में हरिद्वार ने आईआरबी प्रथम को 2-0 से मात दी। वहीं चौथे मैच में ऊधमसिंह नगर ने 46वीं वाहिनी पीएसी को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। इस प्रकार सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की विजेता टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता का आयोजन रविवार तक जारी रहेगा, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शको...