देहरादून, नवम्बर 26 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। देहराखास में बंद फ्लैट के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये नगदी और कीमती गहने चुराकर ले गए। घटना दिन दहाड़े सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच हुई। शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तुषार गोयल देहराखास लक्ष्मी एंक्लेव स्थित एलिफेंट टावर में रहते हैं। बताया कि हाल में उनकी पत्नी मायके गई थी। बीते 24 नवंबर को सुबह 11:30 बजे वह फ्लैट का ताला लगाकर निकले। दोपहर को तीन बजे इनके यहां काम करने वाली मेड आंचल फ्लैट के पास से गुजरी। उसने दरवाजा खुलासा पाया। तब तुषार की पत्नी को फोन कर फ्लैट का दरवाजा खुला होने और अंदर सामान बिखरा पड़ा होने की सूचना दी। पत्नी से तुषार को बताया। 24 नवंबर को देर शाम वह घर पहुंचे। इस दौरान देखा तो अलमारी तोड़कर चोर ...