रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशों के तहत 23 जून को देहरादून में शिक्षकों की प्रस्तावित विशाल आंदोलन की तैयारियों को लेकर ऊधमसिंह नगर जिला कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री राजेन्द्र सिंह ने किया। शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इरशाद हुसैन कमेटी आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक कराने तथा रोस्टर व्यवस्था में व्याप्त कमियों को दूर कराने को लेकर रणनीति तय करना रहा। बैठक में सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखते हुए आंदोलन को सफल बनाने को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि यह रैली देहरादून के परेड ग्राउंड से प्रारंभ होकर सच...