सहरसा, नवम्बर 18 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा राज के देहद मोड से सहसौल होते हुए ननौती जाने वाली मुख्य सडक में जगह जगह बने रेनकट बन आए हैं। जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गयी है। उक्त मुख्य मार्ग में गडेरी टोला के समीप बने पुलिया के पास पीसीसी सडक ध्वस्त होने के कारण आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ठंड के मौसम में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को ध्वस्त सडक दिखाई नहीं देने से कभी भी दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि बीते एक सप्ताह से ध्वस्त सडक कि मरम्मति नहीं किए जाने से आमजनों सहित वाहन चालकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों के द्वारा अविलंब पुलिया के समीप ध्वस्त सडक मरम्मती करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।करीब एक व...