बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में देहदान का संकल्प लेने वाले 21 आधुनिक महर्षि दधीचियों को सम्मानित किया गया। सभी ने देहदान को महादान बताया और समाजहित में अधिक से अधिक लोगों को खुद से प्रेरणा लेने पर जोर देते हुए देहदान के लिए प्रेरित किया। संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर सभी को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम से पहले एमबीबीएस बैच 2025 के विद्यार्थियों ने एनाटॉमी विभाग में कैडेवरिक शपथ लेकर मानव शरीर को अपनी चिकित्सा शिक्षा का प्रथम गुरु मानते हुए उसे सम्मान और गरिमा के साथ संभालने के संकल्प लिया। संस्थान के चेयरमैन देवमूर्ति ने कहा कि 87 महर्षि दधीचि अब तक एसआरएमएस में अपनी देहदान कर चुके हैं। जबकि 80 महादानियों ने इसके लिए शपथ पत्र दिया है। एनाटॉमी डिपार्टमेंट की एचओडी डा.नमिता म...