हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी। अनमोल संकल्प सिद्धि फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर देहदान करने वाले लोगों को सम्मान के साथ घर से मेडिकल कॉलेज ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग उठाई। संस्था की अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल ने जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देह दान करने वाले व्यक्ति समाज के लिए मिसाल होते हैं, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को सम्मानजनक रूप से ले जाने की जिम्मेदारी प्रशासन को निभानी चाहिए ताकि परिवार को किसी प्रकार की असुविधा न हो। फाउंडेशन ने यह भी आग्रह किया कि मेडिकल कॉलेज और जिला प्रशासन संस्थाओं को आवश्यक सहयोग दें, ताकि वे जरूरतमंद लोगों की समस्याओं पर तुरंत कार्यवाही कर सकें। बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि देह दान करने वालों की सम्मानजनक विदाई के लिए जल्द ही व्यवस्था बनाई जाएगी। संस...