संभल, सितम्बर 18 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव सिहावली निवासी एक महिला के साथ देहज को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी। महिला ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के साकिन शोभापुर गांव निवासी देवपाल ने बेटी सुनीता की शादी लगभग डेढ़ साल पहले थाना क्षेत्र के ही गांव सिहावली निवासी टीटू पुत्र सुरेश के साथ की थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग मारपीट करते हैं। महिला ने बताया है कि बीते दिनों ढाई माह की गर्भवती थी तो जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया था। महिला ने मायके वालों को जानकारी दी। उसके बाद में ससुरालियों ने महिला को घर से निकाल दिया। महिला ने बताया कि वह 8...