नई दिल्ली, मई 19 -- स्प्रिंग रोल आसानी से मिलने वाला स्नैक है, जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। अगर आप इसे हमेशा बाजार से खरीद कर खाना पसंद करते हैं तो एक बार घर पर बनाकर इसे ट्राई करें। घर पर बने स्प्रिंग रोल स्वाद में काफी अच्छे लगते हैं और घर पर बनी इसकी देसी स्टफिंग भी लाजवाब लगती है। यहां देखिए देसी तरीके से स्प्रिंग रोल बनाने का तरीका।स्प्रिंग रोल बनाने के लिए आपको चाहिए- - दो कप मैदा - दो बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर - 4-5 कली बारीक कटा हुआ लहसुन - दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई - एक प्याज कटी हुई - एक गाजर लंबाई में कटी हुई - दो कप कटी हुई गोभी - एक छोटी शिमला मिर्च कटी हुई - दो बड़े चम्मच सिरका - दो बड़े चम्मच सोया सॉस - दो छोटे चम्मच चिली सॉस - आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर - नमक - आधा कप मैदा पेस्ट - तेलस्प्रिंग रोल कैसे तैयार करे...