जहानाबाद, मई 19 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमदपुर कोनहारा गांव से महिला शराब विक्रेता को पुलिस ने 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी एएलटीएफ एवं करपी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से की गई। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि शराब की चुलाई एवं बिक्री की सूचना मिल रही थी। एएलटीएफ के साथ करपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महिला श्याम जीरा देवी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की चुलाई एवं बिक्री करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जो भी ऐसे कार्य में लगे हुए हैं वे इस धंधे को बंद कर दूसरे कार्य में लगें। वरना पकड़े जाने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...