बक्सर, जुलाई 11 -- कार्रवाई कोपवां चिमनी भट्ठा आदि जगहों पर जाल बिछाया दो बाइक और एक साइकिल के साथ शराब बरामद डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के इलाके में स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक अभियान के तहत भारी मात्रा में देसी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस इन आरोपितों के पास से दो बाइक व एक साइकिल भी जब्त किया है। इनके निशानदेही पर पुलिस टीम कई जगहों पर छापेमारी अभियान चला रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धंधेबाज अलग-अलग जगहों पर बाइक व साइकिल के साथ शराब की खेप लेकर ठिकाने लगाने जा रहे है। पुलिस ने सूचना मिलते ही खलवाइनार, करुअज मोड़, कोपवां चिमनी भट्ठा आदि जगहों पर जाल बिछा दिया। इसी दौरान बाइक और साइकिल पर शराब लेकर आ रहे धंधेबाज पकड़े गए। आरोपितों की पहचान वासुदेवा बि...