पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- बैसा, एक संवाददाता।रौटा पुलिस ने शराबबंदी अभियान के तहत छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब के साथ दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में शीशाबाड़ी निवासी तस्लीमुद्दीन एवं चरकपारा निवासी सचिन दास शामिल हैं। थानाध्यक्ष केके सौरभ ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...