बेगुसराय, जून 30 -- बलिया, एक संवाददाता। समकालीन अभियान के तहत रविवार की रात स्थानीय पुलिस के द्वारा 13 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज सहित दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि रविवार की रात समकालीन अभियान के तहत थाना क्षेत्र के हुसैनीचक वार्ड-तीन से राजेश यादव के पुत्र रौशन कुमार को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि, नुरजमापुर वार्ड-सात निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र ललन कुमार को आठ लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मारपीट के पुराने मामले के वारंटी हुसैनीचक निवासी साजो साह के पुत्र मोती एवं मसुदनपुर निवासी नेबी राम के पुत्र सिकंदर राम को गिरफ्तार किया गया है। शराब के साथ पकड़ाए दोनों धंधेबाजों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ...