बक्सर, अक्टूबर 3 -- डुमरांव। नया भोजपुर पुलिस ने शुक्रवार को पुराना भोजपुर में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान पुराना भोजपुर निवासी राम मिसर चौधरी के पुत्र राजू कुमार व राम धीराज चौधरी के पुत्र रामू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों शराब का अवैध धंधा कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार किये गए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...