हाजीपुर, मई 29 -- राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पंचायत में एक घर में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया। जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पंचायत में एक घर के दलान के पास छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ सुदीप राम पिता स्व.पटनी राम, गुड़िया देवी, पति सुदीप राम व सन्नी यादव पिता स्व.कपल यादव को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने भी बताया कि तीनों कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। पूछताछ करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...