छपरा, मार्च 10 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना पुलिस ने गरया टोला बांध के समीप तथा कबीरपार के समीप से देसी शराब के साथ चार धंधेबाजों को पकड़ा। लगभग एक सौ 40 लीटर देसी शराब जब्त की गयी। अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में गरया टोला निवासी नागेन्द्र यादव, राम गोविंद यादव तथा पप्पू कुमार यादव शामिल हैं। पुलिस ने कबीरपार के समीप खदेड़कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से 40 लीटर देसी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के सुजीत सिंह बताया जाता है। इधर प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार के नेतृत्व में मांझी पुलिस द्वारा शराब तस्करों की गिरफ्तारी के अलावा सरयू नदी के दियारा क्षेत्र में संचालित दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ साथ लगभ...