हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता काजीपुर थाने की पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बोलोरो से 900 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बिदुपुर थाना क्षेत्र का माल पकड़ी गांव निवासी राम नरेश चौधरी के पुत्र अजय कुमार बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर के तरफ से एक सफेद बेलेरो गाड़ी शराब की खेप लेकर मुजफरपुर की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 सतीहारा चौक के पास वाहन चेकिंग लगाई गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस...