पूर्णिया, जुलाई 23 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बलिया पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 20 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी के दौरान दूसरा शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया। बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के भंगड़ा निवासी भादो ऋषिदेव के पुत्र नक्षत्र ऋषिदेव को असकतिया कदमटोला पुल के पास से दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं तुलसी बिशनपुर संथाली टोला निवासी बड़ाबाबू मुर्मू के पुत्र छंगू मुर्मू के घर से दस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान छंगू मुर्मू घर में शराब छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी नक्षत्र ऋषिदेव के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। फरार छंगू...