बलिया, नवम्बर 17 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। दुकान के पीछे लगे एग्जास्ट फैन तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोर कैश काउंटर तोड़कर लाखों रुपये नगदी समेटकर फरार हो गये। साबूत मिटाने के उदे्श्य से चोर दुकान में लगी सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेकर चले गये। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। कस्बा से सटे डीएवी इंका ढाला के पास देशी शराब की दुकान संचालित होती है। रोज की तरह रविवार की रात सेल्समैन रात 10 बजे दुकान बंद कर चला गया। बताया जाता है कि देर रात पहुंचे चोर दुकान में लगे एग्जास्ट फैन को तोड़कर अंदर दाखिल हो गये। उन्होंने दुकान के कैश काउंटर को तोड़कर उसमें मौजूद नगदी समेट लिया। चोरी का किसी प्रकार का साक्ष्य सामने न आये इसके लिए चोरों ने दुकान में लगी सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ लेते गये। सोमवार की सुबह सेल्समैन सुनील ...