आगरा, नवम्बर 23 -- थाना ढोलना क्षेत्र के गांव गढ़ी चकेरी चौराहे पर स्थित देसी शराब की दुकान में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर इतने शातिर थे कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीबार भी अपने साथ ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण किया है। मामले में दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। ढोलना के गांव गोशपुरभूपालगढ़ी निवासी गजेंद्रपाल सिंह की गढ़ी चकेरी चौराहे पर नरेश यादव के नाम देसी शराब की दुकान हैं। बीती 22 नवंबर को दुकान का सेल्समैन दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार को जब वह दुकान खोलने पहुंचा और शटर उठाया तो देखा पीछे से दीवार कटी मिली। उसने सूचना दुकान स्वामी को दी। दुकान स्वामी ने मौके पर पहुंचकर जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना क...