अल्मोड़ा, फरवरी 18 -- नगर स्थित स्वामी विवेकानंद द्वार के पास देसी शराब की दुकान के खिलाफ मंगलवार को नगर निगम के सभासदों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मेयर अजय वर्मा को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान हटाने की मांग की है। अन्यथा सभी लोगों को साथ लेकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मेयर से मिलने पहुंचे पार्षदों का कहना है कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी रही है। उसी नगरी में स्थित स्वामी विवेकानंद प्रवेश द्वार पर देसी शराब की दुकान खोल दी गई। इससे यहां आने वाले पर्यटकों और बुद्धजीवियों में सांस्कृतिक नगरी की छवि धूमिल हो रही है। इसके अलावा शराब की दुकान होने से यहां आए दिन हुड़दंग और असभ्यता का माहौल बना रहता है। युवा भी नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। शाम के समय बुजुर्गों और महिलाओं के यह स्थान असुरक्षित हो गया है। पर्यटन स्थल को शर...