कुशीनगर, मई 5 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया थाना क्षेत्र के कसया-देवरिया मार्ग पर सिसवा महंथ के आगे झूम चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान के पीछे रविवार की सुबह एक अधेड़ की लाश संदिग्ध हाल में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच की है। मृतक के बेटे ने चौराहे पर संचालित चिखना दुकानदार पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। झूम चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान के पीछे संदिग्ध हाल में एक अधेड़ के शव को देख कर लोगों ने शोर मचायाl इसकी जानकारी होने पर मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दे दी l...