रुद्रपुर, अक्टूबर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आबकारी विभाग ने ट्रांजिट कैंप में चेकिंग के दौरान 21 पेटी देसी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक संदिग्ध स्कूटी को रोका गया। तलाशी में 5 पेटी देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने प्रीत विहार क्षेत्र में अतिरिक्त स्टॉक होने की जानकारी दी। टीम ने वहां से 16 पेटी और जब्त कीं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र महेंद्र पाल निवासी वार्ड 8, रम्पुरा और दुकान मालिक बृजकिशोर वार्ड 25 प्रीत विहार के रूप में हुई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में प्रति पैक 75 रुपये में बिकती है, जबकि उत्तराखंड में इसका भाव ...