मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरैया प्रखंड के वार्ड नंबर 11 में सोमवार रात उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की। यहां धंधेबाज रामकुमार के घर से टीम ने देसी व विदेशी शराब जब्त की। साथ ही धंधेबाज रामकुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व एएसआई संतोष कुमार के बयान पर उसके खिलाफ उत्पाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रामकुमार शराब की खरीद-बिक्री करता है। इसके बाद छापेमारी कर उसके घर के आंगन में जलावन के भीतर छुपाकर रखी छह लीटर विदेशी और गुमटी के अंदर दो गैलन में रखी करीब 10 लीटर देसी शराब जब्त की। इस दौरान धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...