सहरसा, दिसम्बर 30 -- पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट पुलिस ने रविवार की रात धबौली से एक तस्कर को 8.6 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया रविवार की रात गुप्त सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में पुअनि दुर्गेश कुमार, पुअनि नंदन कुमार सहित पुलिस बल के साथ धबौली निवासी मुकेश सिंह के घर छापेमारी की गई। जहां विभिन्न ब्रांड के 8.6 लीटर विदेशी शराब बरामद करते तस्कर मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं जम्हरा के चिनाही घनी बाबा स्थान के समीप पुलिस जम्हरा निवासी तस्कर संजू सिंह को पकड़ने के लिए घात लगाए था। पुलिस गाड़ी देख बाइक से बोरी गिराते भागने में कामयाब रहा। बोरी से कुल 87 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। आसपास के लोगों ने बताया फरार तस्कर जम्हरा निवासी संजू सिंह था। देसी शराब बरामदगी के मामले में जम्हरा निवास...