देवरिया, नवम्बर 17 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देसी-विदेशी सैलानियों के साथ सोमवार की सुबह रेल जागृति यात्रा देवरिया पहुंची। यहां फूल-माला के साथ उसका भव्य स्वागत किया गया। सैलानियो के चेहरों पर यात्रा का भरपूर उत्साह दिख रहा था। सदर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सैलानी बैतालपुर के बरपार के लिए रवाना हो गए। उद्यमिता से भारत निर्माण के संकल्प को लेकर 7 नवंबर को मुम्बई से निकली इस रेल यात्रा में 500 युवा शामिल हैं। 21 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद पहुंच कर यह रेल यात्रा समाप्त हो जाएगी। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी, जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल की टीम के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रियों की मुस्कुराहट और उत्साह ने माहौल को उत्सव में बदल दिया। कई यात्री, खासकर विदेशी, देवरिया नामपट्ट...