बक्सर, जुलाई 25 -- चौसा, एक संवाददाता। उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के जहाज घाट से देसी-विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरा फरार हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई में कुलपति 108 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की गई है। इसमे 72.480 लीटर विदेशी शराब और 36 लीटर देसी शराब शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर नगर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली के रहने वाले जयप्रकाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अंगद चौधरी नामक दूसरा धंधेबाज फरार हो गया। इस दौरान दो नीले रंग की दो अपाची बाइक जब्त की गई। दोनों धंधेबाज नाव से शराब लेकर जहाज घाट पर उतरे थे। यहां से बाइक से लेकर जाने वाले थे। इस दौरान एक को पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...