लखनऊ, अक्टूबर 7 -- -केंद्र व सभी राज्यों के संस्कृति विभाग के प्रतिनिधियों को किया जा रहा आमंत्रित -पर्यटन मंत्री जयवीर ने दिए रामकथा पार्क तक आमजन की पहुंच आसान बनाने के निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता अयोध्या में इस साल होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन के गवाह देशी के साथ ही विदेशी मेहमान भी बनेंगे। इसके अलावा केंद्र व विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के संस्कृति विभाग के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य देशों को भी आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। यह कहना है प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव-2025 एक अलग छाप छोड़ेगा। जयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के पर्यटन, संस्कृति एवं भारतीय विदेश मंत्रालय सहित अन्य अधिकारियों को आमंत्रित करने के निर्देश ...