गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा में शनिवार को देसी योजना के तहत प्रशिक्षित लाभार्थियों को उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायन व्यवसाय के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। यह प्रमाण पत्र पिपराइच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने लाभार्थियों को प्रदान किए। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक घनश्याम सिंह भी उपस्थित रहे। विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करती है। उन्होंने प्रशिक्षित युवाओं से अपील की कि वे इस अवसर का उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनें और गांवों में कृषि सेवाओं को सशक्त करें। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन प्रमाण पत्रों के माध्य...